South African all-rounder Chris Morris has disagreed with Dale Steyn’s comment that the IPL is less rewarding than some other T20 leagues owing to the emphasis on money.
अभी हाल ही में साउथ अफ्रीकी घातक तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने आईपीएल को लेकर एक विवादित बयान देकर सभी को चौका दिया था, उन्होंने कहा था की आईपीएल में पैसों के आगे क्रिकेट को दरकिनार किया जाता है। स्टेन के इस बयान से हर कोई हैरान था बाद में उन्होंने भी अपने इस बयान को वापिस लिया, लेकिन डेल स्टेन के इस बयान पर उनके हमवतन क्रिस मॉरिस ने अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मॉरिस ने कहा है की वो डेल स्टेन के बयान से बिलकुल भी सहमत नहीं है।
#IPL2021 #ChrisMorris #DaleSteyn